लखनऊ:यूपी में मेडिकल कॉलेजों के अलग-अलग यूनिवर्सिटी से संबद्ध होने का झंझट खत्म हो गया है. वहीं, अब बीएससी नर्सिंग कॉलेजों के संचालन का सिस्टम भी सेंट्रलाइज होगा. इसके लिए सभी कॉलेज अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़ेंगे. वहीं, पहले साल ही कई कॉलेज जुड़ गए हैं. साथ ही बताया गया कि इनमें दाखिले के लिए अटल यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा आोयजित की जाएंगी.
बता दें कि राजधानी के चक गंजरिया में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण चल रहा है. ऐसे में लोहिया संस्थान के एकेडमिक भवन में अस्थायी कार्यालय खोला गया है. वहीं, भवन के 9वें तल पर खुले कार्यालय में मेडिकल कॉलेजों की संबद्धता का काम चल रहा है. पहले चरण में 12 मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी से संबद्ध किए गए हैं.
अटल यूनिवर्सिटी से होंगे बीएससी नर्सिंग के दाखिले कुलपति डॉ. एके सिंह के मुताबिक अब सरकारी व प्राइवेट समेत 59 मेडिकल कॉलेज जुड़ गए हैं. इन्हें लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दिया गया है. इसके अलावा डेंटल कॉलेज भी जोड़े जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - शिलान्यास के सुपर आइडिया से CM योगी को बंधी सफलता की आस
40 नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता
अटल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज-डेंटल कॉलेज के अलावा नर्सिंग कॉलेज भी संबद्ध किए जा रहे हैं. प्रदेश के मेडिकल पाठ्यक्रम से जुड़े सभी कॉलेज एक ही यूनिवर्सिटी से कनेक्ट होंगे. कुलपति डॉ. एके सिंह के मुताबिक राज्य में 250 के करीब नर्सिंग कॉलेज हैं. इसमें 40 बीएससी नर्सिंग कॉलेज यूनिवर्सिटी से जुड़ गए हैं. वहीं, बताया गया कि इनमें दाखिला केवल एक ही प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा और नवम्बर आखिर में परीक्षा होने की बात कही गई. इसके अलावा बताया गया कि अगले साल तक सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी से जुड़ जाएंगे.
समान होगा एकेडमिक कलेंडर
यूपी में अभी सभी कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं. ऐसे में इनमें अपना-अपना एकेडेमिक कलेंडर है. परीक्षा से लेकर परिणाम तक अलग-अलग तारीख में जारी होते हैं. वहीं, एक ही कोर्स की डिग्री अलग-अलग विश्वविद्यालय की होती हैं. ऐसे में अब इन झंझटों से मुक्ति मिलेगी और सभी कॉलेजों में एक ही एकेडमिक कलेंडर होंगे व हर छात्र को एक ही यूनिवर्सिटी से डिग्री मिलेगी.
- यूपी में सरकारी-निजी कॉलेज
- मेडिकल कॉलेज-51
- नए खुले मेडिकल कॉलेज-9
- डेंटल कॉलेज-27
- पैरामेडिकल कॉलेज-600
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप