लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की सेहत में उतार-चढ़ाव जारी है. उनका फिर से कोरोना टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. डॉक्टर को हर रोज उनका ऑक्सीजन सपोर्ट घटाना-बढ़ाना पड़ रहा है. आजम खां को 9 मई को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी कोरोना पॉजिटिव हैं और वो भी भर्ती हैं. अब्दुल्ला आजम की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ चुकी है.
ऑक्सीजन लेवल में सुधार
कोरोना संक्रमित आजम खां का फेफड़ा भी प्रभावित हो गया था. ऐसे में फेफड़े में फाइब्रोसिस कैविटी हो गई है. मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक आजम खां के ऑक्सीजन लेवल में सुधार हुआ है, लेकिन वायरस का असर अभी बरकरार है. शनिवार को दोबारा जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. प्लेटलेट्स कम होने के साथ ही उनका क्रिएटनिन बढ़ा हुआ है. डॉक्टर के मुताबिक उनकी तबीयत क्रिटिकल है लेकिन नियंत्रण में है. रविवार 9 मई की रात 9 बजे सपा सांसद आजम खां को मॉडरेट कैटेगरी का कोविड 19 हुआ था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी.
इसे भी पढ़ें - आजम खान की सेहत और रिहाई के लिए समर्थकों ने मांगी दुआ