उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले में नहीं बने लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड - लखनऊ ताजा खबर

अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के दो दिन पहले लखनऊ में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाने की योजना थी. लेकिन राजधानी में इंटरनेट बाधित होने की वजह से एक भी कार्ड नहीं बन सका.

etv bharat
अटल स्वास्थ्य मेले में नहीं बने आयुष्मान कार्ड.

By

Published : Dec 24, 2019, 11:19 PM IST

लखनऊ: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना को अटल स्वास्थ्य मेले के दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों तक पहुंचाने की योजना थी. इस मेले में स्टॉल लगाकर लाभार्थियों के कार्ड बनाने का लक्ष्य था लेकिन इंटरनेट सेवा बाधित होने की वजह से दो दिवसीय मेले में एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया.

अटल स्वास्थ्य मेले में नहीं बने आयुष्मान कार्ड.
  • लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेई की जयंती (25 दिसंबर) के 2 दिन पूर्व दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया.
  • मेले में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया.
  • मरीजों की मुफ्त जांचे की गईं जो निजी अस्पतालों में मंहगी दरों पर होती है.
  • स्वास्थ्य मेले में स्टॉल लगाकर लाभार्थियों के कार्ड बनाने का लक्ष्य था.
  • राजधानी में इंटरनेट बंद होने की वजह से एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका.

इसलिए बाधित है इंटरनेट सेवा
19 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में CAA के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही इंटरनेट सेवा बाधित है. इसकी वजह से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान योजना के तहत लोगों को लाभ नहीं मिल सका.

यह भी पढ़ें- शाह बोले- NRC और NPR में कोई संबंध नहीं, उनका पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details