लखनऊ:आयुष मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार आयुष काढ़ा रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड कनकहा में स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में काढ़ा बनाकर लोगों में बांटा गया. लखनऊ आयुष मंत्रालय की तरफ से यह सुझाव दिया गया है कि हम अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बेहतर करने के लिए काढ़े का उपयोग करें.
लखनऊ: आयुष मंत्रालय के सुझाव पर लोगों में बांटा गया आयुष काढ़ा
कोरोना वायरस महामारी से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के कनकहा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अनोखी पहल की गई. यहां इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा बनाकर लोगों में बांटा गया.
राजधानी के कनकहा में स्थित आयुर्वेदिक संस्थान में आयुष काढ़े को बनाकर लोगों में बांटा गया. जानकारी देते हुए मोहनलालगंज की उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय की तरफ जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार आयुष काढ़े को पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
इससे हम किसी भी तरह के वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन से बच सकते हैं. इसी क्रम में कनकहा के आयुर्वेदिक संस्थान में आयुष काढ़ा बनाकर लोगों में वितरित किया जा रहा है, ताकि लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़ सकें. इम्यूनिटी पावर बढ़ाकर हम कोरोना से लड़ सकते हैं.