लखनऊ: राजधानी में एटीएस (आतंकवादी निरोधक दस्ता) ने फर्जी आइडी के आधार पर सिम प्राप्त करके विभिन्न बैंकों में ऑनलाइन अकाउंट खोलने वाले गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने मामले में कई जगहों पर छापेमारी की. वहीं, एटीएस की दूसरी टीम ने दिल्ली में भी 5 लोगों को इसी कार्रवाई में गिरफ्तार किया है.
फ्री एक्टिवेटेड सिम बेचने वाले गिरोह का खुलासा
उत्तर प्रदेश में एटीएस ने छापेमारी कर संभल, अमरोहा और मुरादाबाद से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त ग्राहकों के सिम के लिए प्राप्त किए गए दस्तावेज को गलत तरीके से प्रयोग कर उनके नाम से फ्री एक्टिवेटेड सिम को दिल्ली में ऊंचे दाम में बेचते थे. इन्हीं फर्जी सिम का उपयोग अपराध की गतिविधियों में बड़े पैमाने पर हो रहा था. वहीं, एटीएस दिल्ली की टीम ने भी उत्तम नगर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से ढाई सौ फ्री एक्टीवेटेड सिम और 50 सिम के रैपर बरामद हुए हैं. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह ग्राहकों की आइडी पर सिम एक्टिवेट करते थे.