उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सनौली की खुदाई से निकले चौंकाने वाले प्रमाण, वेद और महाभारत से तार जुड़े होने का अनुमान - भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

दिल्ली स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के सनौली की खुदाई में सामने आए खोज पर आधारित एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. दरअसल सनौली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा की गई खुदाई से कई चौंकाने वाले प्रमाण सामने आए हैं.

सनौली की खुदाई से निकले चौंकाने वाले प्रमाण.

By

Published : Oct 18, 2019, 11:23 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सनौली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा की गई खुदाई से कई चौंकाने वाले प्रमाण सामने आए हैं. ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1800 से 2000 ईसा पूर्व भी भारत में लोग वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल करते थे और उनकी जीवनशैली आधुनिक थी. इतना ही नहीं एएसआई की खोज में जो रथ, हथियार और अन्य चीजें मिली हैं, उनके तार कहीं न कहीं महाभारत, रामायण और वेदों में मौजूद वर्णन से भी मेल खाते हैं.

सनौली की खुदाई से निकले चौंकाने वाले प्रमाण.
दिल्ली स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मुख्यालय में सनौली की खुदाई में सामने आए खोज पर आधारित एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें एएसआई के संयुक्त महानिदेशक डॉ. संजय कुमार मंजुल ने सनौली से संबंधित कई ऐसे तथ्य पेश किए, जिन्हें जानकर भारत के प्राचीन और ईसा पूर्व के इतिहास के बारे में कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं.
1800-2000 ईसा पूर्व का युद्ध रथ
सनौली की खुदाई में सबसे बड़ी खोज के रूप में युद्ध रथ सामने आया है. जिस आकार में यह रथ मिला है उससे ये प्रमाणित होता है कि उस जमाने में भी आधुनिक तकनीक मौजूद थी. साथ ही इस तरह के रथ और अन्य उपकरण का जिक्र महाभारत, ऋग्वेद और रामायण में भी किया गया है.
तांबे से बने हथियार
हथियारों के अवशेष में तांबे के तीर, भाले और कई ऐसे अवशेष मिले हैं, जो उस काल की युद्ध विधि के बारे में प्रमाण देते हैं. साथ ही धनुष के आकार के भी अवशेष मिले हैं.
ईसा पूर्व कालीन ताबूत और कंकाल
सनौली की खुदाई में ऐसे तीन ताबूत और कंकाल मिले हैं. जिन परिस्थितियों में ये अवशेष मिले हैं उससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि उस काल में योद्धा को उसके हथियार और युद्ध के अन्य उपकरणों के साथ मरणोपरांत दफनाया जाता था.

क्या है इनका महत्व
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संयुक्त महानिदेशक डॉ. संजय कुमार मंजुल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि लोगों के ये जरूर जानना चाहिए कि उस समय भी भारत में लोगों की जीवनशैली आधुनिक थी. साथ ही जिस तरह के युद्ध विधि का जिक्र वेद, महाभारत और रामायण में है, उनसे ये काफी मेल खाते खाते हैं. इस तरह से यह बेहद रोचक खोज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details