उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला: लोगों ने करायी कोविड जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव - लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग

रविवार को लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला (Arogya Health Fair in Lucknow) लगाया गया. इसमें लोगों ने कोविड जांच करायी. सभी की रिपोर्ट

Arogya Health Fair in Lucknow all tested covid negative
Arogya Health Fair in Lucknow all tested covid negative

By

Published : Apr 17, 2023, 7:42 AM IST

लखनऊ: लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने रविार को कहा कि कोरोना वायरस अब हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. अब इससे हमें लड़ते हुए ही जिंदगी जीनी है. कोरोना वायरस लड़ते हुए अब हमें अब इतना अनुभव हो गया है कि अब किसी को भी समझाने और बताने की आवश्यकता नहीं है. खुद समझदारी दिखाते हुए कोविड से बचाव के लिए एहतियात बरतनी है. बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में पूरी तैयारी की गयी है. कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें.

बार-बार अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें. भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें. बेवजह घर से बाहर न निकलें. लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने आरोग्य स्वास्थ्य मेला के दौरान लोगों को संबोधित किया. जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) में रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया. यहां 63 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया गया. सभी निगेटिव निकले.

लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला (Arogya Health Fair in Lucknow) में गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया और निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी जा रही हैं. कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित कार्रवाई की जा रही है. परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारें में मेले में आने वाले लोगों को बताया जा रहा है. इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं.

इसके अलावा ओपीडी की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल लगाए गए. मेले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग(आईसीडीएस) ने भी अपना स्टाल लगाया.

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुए इस आरोग्य मेले में कुल 4563 लोगों ने लाभ उठाया. इसमें 1786 पुरुष, 2086 महिलायें और 691 बच्चे शामिल थे. इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 17 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया.

ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: पूर्व कार्यवाहक मेयर सहित कई पार्षदों का कटा टिकट, जमकर हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details