उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दी गयी ये सलाह - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

रविवार को लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला (Arogya Health Camp in Lucknow) का आयोजन किया गया. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की गयी.

Arogya Health Camp in Lucknow  Arogya Swasthya Mela in Lucknow  लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी
Arogya Health Camp in Lucknow Arogya Swasthya Mela in Lucknow लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी

By

Published : May 1, 2023, 8:53 AM IST

लखनऊ: सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर रविवार को लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला (Arogya Health Camp in Lucknow) हुआ. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें. बार बार अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें. भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें और बेवजह घर से बाहर न निकलें.

आरोग्य मेले में गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी जा रही हैं. कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित कार्रवाई की जा रही है. परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में मेले में आने वाले लोगों को बताया जा रहा है और इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं.

इसके अलावा ओपीडी की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं. आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल लगाए गए. मेले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग(आईसीडीएस) ने भी अपना स्टाल लगाया.

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुए आरोग्य मेले का कुल 4349 लोगों ने लाभ उठाया. इनमें 1641 पुरुष, 2011 महिलायें और 697 बच्चे शामिल हैं. इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 30 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. इसके साथ ही 64 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया. सभी निगेटिव आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details