लखनऊ: आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. नरवणे मध्य कमान मुख्यालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग करने आये थे. थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद नरवणे का मध्य कमान का पहला दौरा है.
लखनऊ पहुंचे आर्मी चीफ एमएम नरवणे, सीएम योगी और राज्यपाल से की मुलाकात - थलसेना प्रमुख लखनऊ पहुंचे
भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लखनऊ पहुंचे. राजधानी पहुंचकर थल सेना प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की.
आर्मी चीफ ने सीएम योगी से की मुलाकात.
थलसेना प्रमुख का यह दौरा कई मायनों में काफी खास है. वजह है कि इस समय भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर काफी तनातनी है. हालात काफी नाजुक हैं. ऐसे में थल सेना अध्यक्ष का मध्य कमान का दौरा भी काफी खास हो गया है.