लखनऊ : डीएवी पीजी कॉलेज की ओर से बुधवार को नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में होने वाले दाखिलों का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यहां दाखिले के लिए 18 मार्च यानी गुरुवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बार महाविद्यालय प्रशासन ने सिर्फ ऑनलाइन आवेदन दिए जाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही स्पष्ट कर दिया गया है कि ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क 800 से 1000 रुपये
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट www.davdegreelu.in के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे. अभ्यार्थियों को इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन का शुल्क 800 रुपये और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है. बीए में 500 सीट, बीएससी में 350 सीट, एमए में 60 सीट और विधि कक्षाओं की 180 सीट पर दाखिले के लिए जाएंगे.