लखनऊ: अपना दल (एस) सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियां तेज कर दी है. अनुप्रिया पटेल ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने के लिए पार्टी का कील-कांटा दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने मंगलवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में 2024 के लोक सभा चुनाव के मद्देनजर 18 मंडलों के सदस्यता प्रभारी की घोषणा कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.
मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिशन 2024 के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए 18 मंडलों के सदस्यता प्रभारी की घोषणा कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.
बैठक में अनुप्रिया ने पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरते हुए दिन रात काम करने के लिए कहा है. अनुप्रिया ने कहा कि इन सदस्यता प्रभारियों की देखरेख में ही मंडलों में सदस्यता अभियान को जमीन पर धार दी जाएगी और जोन अध्यक्ष से लेकर विधानसभा अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. यह प्रक्रिया अक्टूबर महीने तक पूरी कर ली जाएगी.
दो साल में बदल दिए जाएंगे जिलाध्यक्ष:केंद्रीय मंत्री पटेल ने 2024 की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को 24 घंटे मेहनत करने का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में वृहद रूप से सदस्यता अभियान को चलाया जाएगा व सभी जनपदों के तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर जिलाध्यक्षों का परफार्मेंश रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा. अपना दल एस के जिलाध्यक्ष का कार्यकाल 2 साल निर्धारित किया गया है. दो साल बाद जिलाध्यक्ष का कार्यकाल स्वत: समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं, NDA में ओमप्रकाश राजभर का स्वागत है
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रतापगढ़ सदर के पूर्व विधायक राजकुमार पाल ने तथा संचालन कार्यवाहक राष्ट्रीय सचिव केके पटेल ने किया. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, पूर्व सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल व डॉ.जमुना प्रसाद सरोज समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप