लखनऊ : जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है, बड़े-बड़े नामी ग्रामी लोग अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher met Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे. अपने अयोध्या दौर में वे भगवान श्रीराम लला के दर्शन भी करेंगे. इससे पहले गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में मुलाकात की. इस दौरान अनुपम खेर के साथ कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अनुपम खेर सहित देश के कई प्रख्यात सितारे अयोध्या में मौजूद रहेंगे. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मौजूदगी संभव है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने कहा कि 'कल अयोध्या जा रहा हूं. एक शुभ कार्य के लिये! वहां जाने से पहले, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास स्थान में जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज एवं प्रिया गुप्ता के साथ भेंट की. योगी आदित्यनाथ से मिलकर ऊर्जा मिलती है. आपकी शुभ कामनाओं के लिए बहुत बहुत आभार तथा धन्यवाद. जय बजरंग बली.'