लखनऊ:राजधानी में सोमवार को राज्यपाल ने तमाम बड़े अफसरों के साथ राजभवन में बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास से जुड़ी योजनाओं खासकर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर न सिर्फ पूरा फीडबैक लिया, बल्कि दिशा-निर्देश भी अफसरों को दिए.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को राजभवन बुलाकर उनके साथ बैठक की. साथ ही लखनऊ में चल रही शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी भी ली. इस दौरान राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव और विशेष सचिव डॉ. अशोक चंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे.
डीएम ने दी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को योजनाओं की जानकारी
डीएम कौशल राज शर्मा ने राज्यपाल को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित अन्य स्वच्छ भारत मिशन, शहरी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली, लखनऊ स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजनाएं, इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम अमृत एवं नमामि गंगे कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा जनपद लखनऊ में शैक्षिक परिदृश्य बेसिक शिक्षा ड्रॉपआउट लखनऊ रिंग रोड और निर्माणाधीन मुख्य सेतुओं की जानकारी दी.