लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित की जा रही दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ की 292 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई बड़े उद्योगपति भी लखनऊ पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशक अतिथियों का एक दिन पहले अपने निवास पर डिनर डिप्लोमेसी के साथ स्वागत किया.
गृहमंत्री अमित शाह ने किया दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. इस सेरेमनी में 65 हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है. इसमें 292 परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश का जो माहौल बनाना शुरू किया है, उसका दूसरा चरण रविवार को रखा जा रहा है. इससे एक साल पहले सरकार प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी का आयोजन कर चुकी है. तब 80 से ज्यादा परियोजनाओं की शुरुआत हुई थी. इस बार जिन परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है, उनमें इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग मैन्युफैक्चरिंग, एसीईओम फूड प्रोसेसिंग, आईटी हॉस्पिटैलिटी, के साथ ही अन्य कई क्षेत्र शामिल हैं.