उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 : 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखेंगे अमित शाह - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन कर रही है. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखेंगे. राजधानी लखनऊ में देश के बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है.

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का शुभारंभ.

By

Published : Jul 28, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Jul 28, 2019, 10:49 AM IST

लखनऊ:योगी सरकार रविवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन करने जा रही है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखेंगे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 कार्यक्रम का शुभारम्भ लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 11 से होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा.

सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार की यह दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कुल 292 परियोजनाओं का भूमि पूजन होगा. इससे पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-1 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखी थी. कहा जा रहा है कि इसके पूरे होने पर करीब ढ़ाई लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का शुभारंभ.

यह रहेगा कार्यक्रम

  • लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भूमिपूजन समारोह का उद्घाटन सत्र चलेगा.
  • बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह लगभग 65 हजार करोड़ रुपये की 290 औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे.
  • देश के प्रमुख 9 उद्यमी इसी सत्र में अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे.
  • गृहमंत्री सहित राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे.
  • कार्यक्रम में उद्योगों पर आधारित 6 सत्र होंगे.
  • दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, डिफेंस एंड एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर अलग-अलग हॉल में सत्र चलेंगे.
  • दोपहर 3.45 से शाम 5.15 बजे तक टूरिज्म एंड फिल्म, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और पावर एंड रिन्युएबल एनर्जी पर केंद्रित सत्र आयोजित होंगे.
  • इन सभी सत्रों की अध्यक्षता विभागीय मंत्री करेंगे, जबकि कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का स्वागत भाषण होगा.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी, पेप्सिको इंडिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अहमद अल शेख, आईटीसी LTD के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव पुरी, HCL के चेयरमैन शिव नाडर, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, सैमसंग इंडिया के प्रेसीडेंट एचसी हांग, टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता, मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के चेयरमैन संदीप सोमानी शामिल होंगे.

Last Updated : Jul 28, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details