लखनऊ:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर पैसा लेकर लोगों को मारने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत के डॉ. कफील के डर के सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि किसी भी शरीफ आदमी को यूपी पुलिस से डर लगेगा. यहां की पुलिस लोगों को बेवजह मारती है. वहीं पुलिस खुद को सिंघम और चुलबुल पांडेय साबित करना चाहती है.
पैसा लेकर लोगों को मारती है योगी की पुलिसः अमित जानी - प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी
प्रसपा के युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है. अमित जानी ने कहा है कि यूपी पुलिस रक्षक से भक्षक बन गई है. यूपी में सैकड़ों फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं.
जानिए क्या बोले अमित जानी
प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि कहने को तो पुलिस सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन रक्षक जब भक्षक बन जाए और सरकार ही पुलिस को टेंडर दे दे कि बिना वजह निर्दोषों को मारो, पकड़ो, जकड़ो, काटो और उनके घर तबाह कर दो. पुलिस झंडा लेकर और काली पट्टी बांधकर सड़क पर निकले लोगों को गोली मार दे रही है. कोई भी इंसान उत्तर प्रदेश में आज पुलिस से डर रहा है. सैकड़ों एनकाउंटर फर्जी हुए हैं. उत्तर प्रदेश में पुलिस सुपारी किलर हो गई है.
पढ़ें:फर्रुखाबाद घटना पर एडीजी लॉ एंड आर्डर का बयान, जल्द ही निकाला जाएगा बच्चों को सुरक्षित