लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दो बड़े अस्पतालों पर अंग तस्करी के आरोप लगे हैं. दोनों अस्पतालों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: दो अस्पतालों पर अंग तस्करी का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश - सीएम योगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अस्पतालों पर अंग तस्करी को लेकर आरोप लगाए गए हैं. वहीं ऐसे आरोप सामने आने के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. शहर के इंटीग्रल और एरा मेडिकल कॉलेज पर अंग तस्करी के आरोप लगाए गए हैं. इन दोनों अस्पतालों पर अंग तस्करी के आरोप हैं. वहीं अंग तस्करी के आरोप लगने के बाद इंटीग्रल और एरा मेडिकल कॉलेज के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
सांसद कौशल किशोर ने सीएम योगी को इस पूरे मामले को लेकर पत्र लिखा था. वहीं मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी जांच के लिए पत्र लिखा था. इससे पहले 20 नवंबर को मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर भी इन दोनों अस्पतालों के खिलाफ शिकायत की गई है. दोनों मेडिकल कालेजों में अंग तस्करी के आरोप लगे हैं.