लखनऊ: जहां एक तरफ एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमखम का लोहा एशिया के सभी देशों को मनवाया, वहीं लखनऊ में ऑल इंडिया रेसलिंग प्रतियोगिता (All India Wrestling Competition in Lucknow) में यूपी ने भी अपना जलवा कायम किया है. भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र में 10 अक्तूबर से चल रही 35 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. डाक केसरी का खिताब यूपी के खिलाड़ी प्रतीक पांडेय ने अपने नाम (UP's Prateek Pandey gets Dak Kesari title) कर लिया.
यूपी के प्रतीक पांडेय को डाक केसरी खिताब मिला, रेसलिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम - UP s Prateek Pandey gets Dak Kesari title
लखनऊ में ऑल इंडिया रेसलिंग प्रतियोगिता (All India Wrestling Competition in Lucknow) का समापन गुरुवार को हुआ. यूपी के प्रतीक पांडेय को डाक केसरी खिताब मिला.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 13, 2023, 7:34 AM IST
जीवन में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण: सभी विजेताओं को मुख्य अथिति मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेणुका मिश्रा ने कहा कि खेल हमें शांति, अनुशासन की सीख देने के साथ लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा देता है. उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बा. सेल्वकुमार ने कहा कि खेलों से प्रेम की भावना पैदा होती है. एकजुटता की भावना आती है. खेल हमारे जीवन में बदलाव लाते हैं, इसलिए खेलों का हमारे जीवन में अहम महत्व होता है.
ये भी पढ़ें- कोर्ट में गवाही देने के लिए पहुंचने से पहले युवती की हत्या, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
TAGGED:
post office