उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू की टेक्निकल लिटरेरी और मैनेजमेंट फेस्ट 9 व 10 को, प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन - एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से नौ एवं दस दिसंबर को डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल लिटरेरी एवं मैनेजमेंट फेस्ट ( Technical Literary and Management Fest) का आयोजन किया जा रहा है. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस फेस्ट में विजेता अगले साल फरवरी में राज्यस्तरीय फेस्ट में हिस्सा लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 9:28 PM IST

लखनऊ :डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से नौ एवं दस दिसंबर को डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल लिटरेरी एवं मैनेजमेंट फेस्ट (Technical Literary and Management Fest) का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के आठ जोन में होने वाले इस फेस्ट में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.

कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस फेस्ट में विजेता अगले साल फरवरी में राज्यस्तरीय फेस्ट में हिस्सा लेंगे. प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों में नई तकनीकी और प्रबंधन के प्रति रूझान को बढ़ाने और कुछ नया करने के लिए इस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में आइसक्रीम की लकड़ी से पुल का निर्माण, बिजनेस प्लान, बेहरतनीन शॉट ऑन द स्पॉट, हिंदी और अंग्रेजी में डिबेट, किसी प्रसिद्ध स्पीच को अपने शब्दों में बोलना, ड्रोन उड़ाने की प्रतियोगिता, किसी किताब का नाम इशारे में बताने और उसे पहचानने की प्रतियोगिता, कोडिंग प्रतियोगिता, नवाचार एवं उद्यमिता पर प्रश्न प्रतियोगिता, नवाचार के प्रोटोटाइप मॉडल की प्रदर्शनी, जुगाड़ से खराब सामनों से नया मॉडल बनाना, रोबो रेस और रोबो वार का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में आठ जोन बनाए गए हैं. आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज जोन पर विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के छात्र प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे.

प्री-प्लेसमेंट ऑफर हासिल किया :लखनऊ विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के 13 छात्र-छात्राओं ने प्राइवेट सेक्टर में एक प्रतिष्ठित और प्राइवेट बैंक से प्री-प्लेसमेंट ऑफर हासिल किया है. उन्हें कंपनी 4.40 रुपए सालाना का पैकेज देगी. विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि यह विभाग और विश्वविद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है, क्योंकि यह इस तरह के इंटर्नशिप और लाइव प्रोजेक्ट के लिए छात्रों को प्रदान किए जाने वाले विभागीय स्तर की तैयारी एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता का उदाहरण है.

चयनित छात्र-छात्राओं के नाम
अंजलि यादव
किशन पाण्डेय
रुदा रब्बानी
निहाल पटेल
रोहन कुमार रावत
प्रियांक शर्मा
मोहम्मद फलक
प्रांसी सिंह
हर्षिता जायसवाल
आयुष तिवारी
ऋषभ कुमार नायक
सौम्या परमवीर
सृष्टि वर्मा

यह भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग के मामला, सिद्दीक कप्पन समेत 7 PFI सदस्यों पर आरोप तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details