उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू ने स्टेप्स फॉर इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन सिस्टम विषय पर आयोजित किया वेबिनार - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में बुधवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में "आत्मनिर्भर भारत अभियान" पर ऑनलाइन विशेष व्याख्यान माला का छठा व्याख्यान आयोजित किया गया. आत्मनिर्भर भारत अभियान का यह लेक्चर सीरीज "स्टेप्स फॉर इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन सिस्टम" विषय पर था.

एकेटीयू में वेबिनार का आयोजन.
एकेटीयू में वेबिनार का आयोजन.

By

Published : Sep 10, 2020, 2:13 AM IST

लखनऊ:राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में "आत्मनिर्भर भारत अभियान" पर ऑनलाइन विशेष व्याख्यान माला का छठा व्याख्यान आयोजित किया गया. आत्मनिर्भर भारत अभियान का यह लेक्चर सीरीज "स्टेप्स फॉर इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन सिस्टम" विषय पर था. इस अवसर पर गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के आचार्य एवं जीटीयू इनोवेशन कॉउंसिल के निदेशक डॉ. संजय पी चौहान व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए.

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डीन उद्यमिता एवं स्नातक शिक्षा के प्रो. सुबोध वैरिया ने कहा कि विवि के इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन एवं स्टार्टअप सेंटर की स्थापना की गई है. विवि के प्रति कुलपति प्रो. विनीत कंसल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है. इसी क्रम में विवि "एक जनपद एक उत्पाद" कार्यक्रम में एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है.

डॉ. संजय पी ने बताया कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 2018 में 57वें स्थान पर था, 2019 में 51वें, जबकि 2020 में जारी रैंकिंग में 48वें स्थान पर काबिज हो गया है. यह रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि देश में इनोवेशन प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में इसको जारी रखते हुए इनोवेशन को स्वरोजगार बनाने के लिए कार्य करना है. उन्होंने 5 सी का मंत्र भी दिया. इसके अनुसार क्रिएटिविटी, कैपबिलिटी, कोलाबोरेशन, कॉमर्स और कैश के तालमेल से स्वरोजगार परक भारत की परिकल्पना को लखनऊ से साकार करने की बात कही. इस ऑनलाइन व्याख्यान में विवि के सम्बद्ध संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details