उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU ने गांव गोद लेने वाली योजना को लेकर की समीक्षा बैठक

राजधानी लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में गांव गोद लेने वाली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि गांव के लोगों से उनकी जरूरतें जानकर तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा.

अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 24, 2020, 5:20 AM IST

लखनऊ: एकेटीयू (अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय) द्वारा गांव गोद लेने की योजना को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक को ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया था. इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के 22 संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया.

डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में गांव गोद लेने वाली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक को ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया था.

इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के 22 संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पाठक ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में तकनीकी विकास के लिए नीड बेस्ड एनालिसिस की जाएगी. इस एनालिसिस में गांव के लोगों से उनकी जरूरतें जानकर तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नेशनल सर्विस स्कीम की तरह एकेटीयू सेवा स्कीम शुरू की जाएगी. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के पुनर्वास के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण अंचलों के उत्थान एवं पुनर्वास के लिए क्रेडिट कोर्स की शुरुआत करने पर विचार किया जाएगा. इस बैठक में विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर ओपी सिंह, प्रभारी मीडिया एवं अनुरक्षण आशीष मिश्रा एवं परामर्श दिनेश पाठक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details