उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू की काउंसलिंग प्रक्रिया फिर से शुरू, ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल अपलोड

एकेटीयू में बीटेक सहित अन्य सीयूईटी के तहत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. प्रवेश के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर काउंसलिंग का शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 10:16 PM IST

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने अपने संबद्ध संस्थाओं में संचालित बीटेक और बीआर्क विषयों में प्रवेश के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर काउंसलिंग का शेड्यूल अपलोड कर दिया है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. प्रवेश समन्वयक प्रो. अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि 'राउंड वन की काउंसलिंग में जेईई मेंस के तहत बीटेक में और नाटा के तहत, एडमिशन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 15 सितंबर से 17 सितंबर के बीच होगा. वही सीयूईटी यूजी और पीजी ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 16 सितंबर से 18 सितंबर के बीच होगा. जबकि जेईई मेंस और नाटा की पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 18 सितंबर को किया जाएगा. वहीं, सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट 19 सितंबर को किया जाएगा.'

उन्होंने बताया कि 'दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 22 सितंबर को होगा. वहीं सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट 23 सितंबर को होगा, जबकि तीसरे राउंड के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 26 सितंबर और सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट 27 सितंबर को होगा. चौथे राउंड के लिए जेईई मेंस और नाटा के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 28 सितंबर और सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट 29 सितंबर को होगा, जबकि पांचवां राउंड 30 सितंबर से शुरू होगा, छठा राउंड 4 अक्टूबर से शुरू होगा, वहीं कैंडिडेट की फिजिकल रिपोर्टिंग 11 अक्टूबर को होगी.'


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया कि 'बीटेक में प्रवेश जेईई की रैंकिंग के आधार पर वहीं सीयूईटी के तहत बीआर्क, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीफैड, बीडेस, बीटेक लेटरल, बीफार्मा लेटरल, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड में एडमिशन होगा. कुलपति ने बताया कि इस बार बीटेक में प्रवेश लेने के लिए 33, 800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. इसके अलावा सीयूईटी के माध्यम से यूजी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. इसमें एमबीए, एमसीए के लिए चार हजार अन्य यूजी पाठ्यक्रम के लिए छह हजार पंजीकरण हुए है. बीआर्क में 275 ने पंजीकरण कराया है.

एकेटीयू के 23 छात्रों को मिला प्लेसमेंट :एकेटीयू के 23 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के तहत नौकरियां मिली हैं. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया कि 'ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एक प्रतिष्ठित कंपनी ने ऑनलाइन माध्यम से कई छात्रों का इंटरव्यू किया था. कई राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद 23 छात्रों को कंपनी ने शॉर्ट लिस्ट कर नौकरी का ऑफर दिया है. चयनित विद्यार्थियों को सीनियर टेक्निकल ट्रेनर के पद पर रखा जाएगा. सभी छात्रों को ₹5 लाख का पैकेज ऑफर हुआ है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में सीए ट्रेनिंग के लिए लगा रहे चक्कर छात्र, 45 दिन की ट्रेनिंग हुई अनिवार्य

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से एकेटीयू को मिली राहत, प्रदेश के 750 कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details