लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने एक लिखित बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में अराजकता के हालात हैं, मुख्यमंत्री की बात उनके मातहत अधिकारी और मंत्री भी नहीं सुन रहे हैं.
अखिलेश ने सीएम योगी पर जारी किया लिखित बयान, कहा-'प्रदेश में हैं अराजकता के हालात' - सीएम योगी आदित्यनाथ ताजा खबर
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक लिखित बयान जारी कर सीएम योगी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश में सीएम योगी के दावे फेल नजर आ रहे हैं. आज प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता के हालात हैं.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी को नहीं मिली कामयाबी-
पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग में ठेकों में घपला किया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि कमाई दार विभागों में यह खुला खेल क्या बिना ऊपरी समर्थन के चल सकता है. यही वजह है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी भी कामयाब नहीं हो सकी. क्योंकि प्रदेश के नौकरशाह निवेशकों को अपनी उंगलियों पर नचाने और फाइल के मकड़जाल में उलझा ने से बाज नहीं आ रहे हैं. जब देश के पूंजी घराने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए तैयार नहीं हैं तो दूर देशों से चलकर कोई क्यों यहां आएगा.