उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 में यूपी से बीजेपी सरकार को हटाने का काम करेंगे: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कई नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव ने पार्टी की सदयस्ता दिलाई. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में हमारी पार्टी यूपी से बीजेपी सरकार को हटाने का काम करेगी.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अखिलेश यादव.

By

Published : Oct 6, 2019, 8:24 PM IST

लखनऊ: पूर्व सांसद रमाकांत यादव सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्राथमिक सदस्यता दिलाते हुए सभी का स्वागत किया. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को 2022 में यूपी से हटाने का संकल्प लिया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अखिलेश यादव.
रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कई नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सदयस्ता दिलाई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इससे हमारा समाजवादी परिवार बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जाए, जिससे मिलकर आने वाली चुनौतियों का सामना किया जाए. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम उत्तर प्रदेश से करेंगे.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्व सांसद रमाकांत यादव और फूलन देवी की बहन ने थामा सपा का दामन

पूर्व सांसद रमाकांत यादव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ में बड़ी संख्या में साथी हैं, लेकिन पूर्व में कुछ दूरियां बन गई थीं, जो आज पूरी तरह से खत्म हो गई हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से आज हम लोग एक साथ हैं, आने वाले समय में ऐसे ही हम लोग काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details