उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने कहा- 'आज से गांजे का नाम मेथी'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कहीं ऐसा न हो कि कोई फरमान आ जाए, 'आज से गांजे का नाम मेथी'.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jul 2, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 11:30 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार की ओर से नामों के बदले जाने पर निशाना साधा है. दरअसल, कुछ दिन पहले एक सब्जी विक्रेता ने मेथी की जगह गांजा का पैकेट दे दिया था. इससे एक ही परिवार के कई लोग बेहोश हो गए.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट.

इसी को लेकर अखिलेश यादव ने एक समाचार पत्र की न्यूज को दिखाते हुए ट्वीट किया है कि 'भाई आजकल गांजा बड़ा सुर्खियों में है. कहीं ऐसा न हो कि कोई फरमान आ जाए, 'आज से गांजे का नाम मेथी'. सब्जी देख समझकर खरीदें !' जाहिर है कि जिस तरह से अखिलेश यादव ने गांजे का नाम बदले जाने के फरमान का जिक्र किया है, उससे उन्होंने सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की है.

इसे भी पढ़ें-देवरिया का 'अश्लील थानेदार' गिरफ्तार, DIG ने किया बर्खास्त

Last Updated : Jul 2, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details