उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के अभाव में मरीज तोड़ रहे दम और सरकार मना रही उत्सवः अजय कुमार - corona patients dying at the hospital gate

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोरोना महामारी को प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का बेहद अभाव है फिर भी सरकार टीका उत्सव मना रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : Apr 11, 2021, 7:30 PM IST

लखनऊःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरकारी उपाय भी चिंता एवं गंभीर प्रश्न खड़े कर रहे हैं. अजय कुमार ने आरोप लगाया कि अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का बेहद अभाव है. वैक्सीन, बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू की व्यापक कमी प्रदेशवासियों की चिंता बढ़ा रही है. ऐसे में सरकार टीका उत्सव मना रही है. हकीकत यह है कि 84 अन्य देशों को मुफ्त में वैक्सीन निर्यात करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण साबित हो रहा है. अभी भी विदेशों को वैक्सीन भेजे जाने पर रोक न लगाना हठधर्मिता का परिचायक है.

अस्पतालों के गेट पर मरीज तोड़ रहे दम
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राजधानी में वैक्सीन के लिए लोगों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है, अस्पतालों के गेट पर मरीज दम तोड़ रहे हैं. शवदाह गृहों पर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 40-40 घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ रही है. यह कोरोना की भयावहता, सरकार की लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इलाज की असफल जद्दोजहद के बाद होने वाली दुःखद मौत के मातम के बीच उत्सव मनाने का भाजपा सरकार का निर्णय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जारी की 20 से ज्यादा प्रत्याशियों की सूची

कोरोना से मरने वालों की संख्या छिपा रही सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने एवं बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने के बजाय सरकार आंकड़ों की कलाबाजी कर रही है. बड़ी संख्या में हो रहीं मौतों की संख्या को छिपाकर महामारी की गंभीरता को कम करने की कोशिश कर रही है. पिछले 24 घंटों में लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 23 मौतें कोरोना से हुई जबकि लखनऊ के मात्र दो विद्युत शवदाह गृहों में ही 65 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस हिसाब से प्रदेश में मौतों का वास्तविक आंकड़ा समझा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details