लखनऊः राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी बीच जिले में डीएम अभिषेक प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि लखनऊ में कोविड से आम आदमी सड़कों पर दम तोड़ रहा है. इसी वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर योगी सरकार पर सवाल खड़ा किया है.
सीएम पर सवाल
वीडियो ट्वीट करते हुए अजय कुमार लल्लू ने लिखा है कि 'डीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं कि कोरोना से आम आदमी सड़कों पर दम तोड़ रहा है. इससे सरकार की तैयारियों का साफ पता चलता है कि कोरोना के दूसरे वेव से लड़ने के लिए सरकार तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.'