उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश की एकता अखंडता के प्रतीक हैं सरदार पटेल और इंदिरा गांधीःअजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जीपीओ पटेल पार्क में पहुंचकर सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर अजय कुमार लल्लू ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.

By

Published : Oct 31, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 9:04 PM IST

लखनऊ: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जीपीओ पटेल पार्क में पहुंचकर सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. दोनों ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए ठोस कार्य किए.

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर अजय कुमार लल्लू ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.

अजय कुमार लल्लू ने किया सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण

  • पटेल पार्क में गुरुवार की सुबह से ही सरदार बल्लभ भाई पटेल समर्थकों का जुटना शुरू हो गया.
  • सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने समर्थकों और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे.
  • अजय कुमार लल्लू ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

सरदार पटेल के फैसले अभूतपूर्व हैं- अजय कुमार लल्लू

  • लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जो फैसले किए, वह अभूतपूर्व हैं.
  • आजाद भारत को सही मायने में संगठित करने का कार्य पटेल जी की अगुवाई में हुआ.
  • देश के छोटे-छोटे टुकड़े करने की साजिश में शामिल लोगों को राजनीतिक और कूटनीतिक शिकस्त दी.
  • पूरे भारत को एकता के सूत्र में पिरो दिया.

इंदिरा गांधी पर भी बोले लल्लू

आयरन लेडी के तौर पर मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए साहसिक कदम उठाए. बांग्लादेश का निर्माण करा कर उन्होंने पूरे भारतीय उप महाद्वीप में शांति का सूत्रपात किया.

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष प्रमोद पांडे समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 31, 2019, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details