लखनऊ: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जीपीओ पटेल पार्क में पहुंचकर सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. दोनों ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए ठोस कार्य किए.
अजय कुमार लल्लू ने किया सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण
- पटेल पार्क में गुरुवार की सुबह से ही सरदार बल्लभ भाई पटेल समर्थकों का जुटना शुरू हो गया.
- सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने समर्थकों और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे.
- अजय कुमार लल्लू ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सरदार पटेल के फैसले अभूतपूर्व हैं- अजय कुमार लल्लू
- लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जो फैसले किए, वह अभूतपूर्व हैं.
- आजाद भारत को सही मायने में संगठित करने का कार्य पटेल जी की अगुवाई में हुआ.
- देश के छोटे-छोटे टुकड़े करने की साजिश में शामिल लोगों को राजनीतिक और कूटनीतिक शिकस्त दी.
- पूरे भारत को एकता के सूत्र में पिरो दिया.