उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 6, 2020, 8:29 PM IST

ETV Bharat / state

यूपी में बढ़ा वायु प्रदूषण, मुरादाबाद की हवा है सबसे ज्यादा जहरीली

उत्तर प्रदेश के शहरों में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कई ऐसे शहर सामने आए हैं, जहां की हवा सबसे ज्यादा जहरीले है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक मुरादाबाद प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है.

air pollution in uttar pradesh
यूपी में बढ़ा वायु प्रदूषण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे अब दिल्ली से भी ज्यादा वायु प्रदूषण हो गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली का आकड़ा 406 है तो वहीं यूपी का मुरादाबाद अकेले ही 457 अंक के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में हैं. यूपी में शुक्रवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में मुरादाबाद नंबर एक पर है. इसके अलावा एयर क्वालिटी इंडेक्स में बुलंदशहर में 401, गाजियाबाद में 433, ग्रेटर नोएडा में 421, लखनऊ में 447, नोएडा में 406 वायु गुणवत्ता मापी गई. इसके साथ-साथ यूपी अन्य शहरों में भी प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.

शुक्रवार को मुरादाबाद प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा

लखनऊ की हवा फिर हुई जहरीली
राजधानी लखनऊ बीते कई दिनों से हवा में सुधार होता दिख रहा था, जिससे यह माना जा रहा था कि जिला प्रशासन के प्रयास सार्थक सिद्ध हो रहे हैं, लेकिन बीते दो दिनों से लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. लखनऊ में सबसे ज्यादा प्रदूषण तीन क्षेत्रों में है. जिनमें शुक्रवार को तालकटोरा क्षेत्र में सबसे अधिक 483 प्रदूषण मापा गया है. तो वहीं लालबाग में 475 और गोमती नगर में 375 वायु गुणवत्ता मापी गई. इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
लखनऊ में कई दिनों से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले प्रशासन ने इसे रोकने को दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है. कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने निर्देश दिए थे कि निर्माण कार्य स्थलों पर पानी का छिड़काव कर धूल उड़ने से रोकी जाए. निर्माण स्थल पर ग्रीन नेट लगाने समेत कई अन्य सावधानियां बरतने को कहा जा रहा था, लेकिन इसका असर नजर नहीं आ रहा. नतीजा राजधानी उत्तर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे नंबर पर है. लखनऊ के कई क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें लालबाग में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों और मिट्टी के ढके गड्ढों में धूल उड़ती नजर आ रही है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले पर सख्ती बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details