लखनऊ: AIMPLB की 30 नवंबर को दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में लीगल कमेटी की बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में रिव्यू पिटिशन के ड्राफ्ट पर बोर्ड से जुड़े तमाम वकीलों की मौजूदगी में चर्चा होगी. इसके बाद मुस्लिम पक्षकारों के सीनियर वकील राजीव धवन के सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी. ये जानकारी AIMPLB के सचिव जफरयाब जिलानी ने दी.
दिसंबर के पहले हफ्ते में दाखिल हो सकती है रिव्यू पिटिशन
उन्होंने बताया कि इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में किस तारीख को कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की जाए. साथ ही किन पक्षकारों की ओर से रिव्यू को फाइल किया जाए.
30 नवंबर को होगी लीगल कमेटी की बैठक
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद AIMPLB रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की तैयारी कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल करने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. जिस पर आखिरी मुहर दिल्ली में 30 नवंबर को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लीगल कमेटी की बैठक में लग सकती है.