उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमानत बचाने वाले AIMIM के इकलौते नेता गुड्डू जमाली ने की घर वापसी, बसपा में हुए शामिल - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में असदुद्दीन ओवैसी के एकमात्र प्रत्याशी गुड्डू जमाली अपनी जमानत किसी तरह बचा पाए है. अब उन्होंने भी झटका देते हुए ओवैसी का साथ छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है. रविवार को गुड्डू जमाली बसपा की बैठक में शामिल नजर आए.

etv bharat
गुड्डू जमाली बसपा में हुए शामिल

By

Published : Mar 27, 2022, 2:40 PM IST

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में असदुद्दीन ओवैसी को ऐसी मायूसी हाथ लगी कि जीतना तो दूर एक प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा पाया है. चुनाव में मिली करारी हार के बाद AIMIM को अब एक और झटका लगा है. चुनाव जमानत बचाने वाले गुड्डू जमाली ने भी ओवैसी को अलविदा कहकर हाथी की सवारी कर ली है.

गौरतलब है कि गुड्डू जमाली आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा सीट से 2 बार बसपा के विधायक रह चुके हैं. 2022 में टिकट बंटवारे को लेकर मची खींचतान के बाद गुड्डू जमाली बसपा से किनारा कर सपा मुखिया अखिलेश यादव के चक्कर काटने लगे लगे. समाजवादी पार्टी से भी टिकट न मिलने के बाद गुड्डू जमाली ने ओवैसी से हाथ मिलाकर मुबारकपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े. इस विधानसभा चुनाव में गुड्डू जमाली की बुरी तरह हार हुई.

यह भी पढ़ें-सरकार बनते ही सीएम योगी ने दी एक और सौगात, गोरखपुर से वाराणसी फ्लाइट का किया शुभारंभ

विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद गुड्डू जमाली ने घर वापसी की है. यानी गुड्डू जमाली फिर से बसपा में शामिल हो गए हैं. इसके बाद रविवार को लखनऊ में हुई बसपा की समीक्षा बैठक में गुड्डू जमाली नजर आए. हालांकि मीडिया के कैमरों से बचते हुए दिखे और किसी से बात नहीं की.

गुड्डू जमाली का बसपा की मीटिंग में पहुंचना यह साफ कर देता है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद घर वापसी की है. खबरों की मानें तो गुड्डू जमाली 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा लिए चुनाव लड़ सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details