लखनऊ : केजीएमयू (kgmu) के बाद अब लोहिया के रेजिडेंट डॉक्टरों (resident doctors) ने भी आंदोलन शुरू कर दिया. शुक्रवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम ठप कर दिया. साथ ही नीट पीजी काउंसलिंग (neet pg counseling) को लेकर आवाज बुलंद की. वहीं, सातवें वेतनमान की मांग को लेकर सीनियर डॉक्टरों ने शनिवार से एक घंटे ओपीडी का बहिष्कार करेंगे.
पीजी नीट काउंसिलिंग की मांग को लेकर केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर बीते कई दिनों से हड़ताल पर हैं. अब लोहिया संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर भी आन्दोलन में कूद पड़े हैं. सुबह नौ बजे लोहिया संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया. जमकर नारेबाजी की. वहीं, डॉ. एससी राय प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए. इससे ओपीडी ब्लॉक में अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ेःरेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती को लेकर राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट, केजीएमयू में मचा हड़कंप
इस दौरान एसजीपीजीआई के समान सातवें वेतन की मांग को लेकर शनिवार से वरिष्ठ डॉक्टरों का आंदोलन शुरू होगा. शनिवार को ओपीडी में एक घंटे कामकाज ठप रखा जाएगा. इसके अलावा सोमवार से दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान ओपीडी व वार्ड में भर्ती मरीजों को डॉक्टर नहीं देखेंगे. शिक्षण कार्य भी ठप रखा जाएगा.
नीट पीजी काउंसिलिंग की मांग को लेकर केजीएमयू में भी आंदोलन जारी रहा. यहां 250 रेजिडेंट डॉक्टरों ने कामकाज ठप रखा. इसकी वजह से ओपीडी में मरीजों को इलाज नहीं मिला. रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जांच का काम प्रभावित रहा. वार्ड में भर्ती मरीजों का इलाज प्रभावित रहा. तड़पते मरीजों पर रेजिडेंट डॉक्टरों को तरस नहीं आ रहा है. वह नीट काउंसिलिंग को लेकर अड़े हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप