लखनऊ: स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह और तमाम पदाधिकारी विधानसभा का घेराव करने निकले थे. इस दौरान पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें रास्ते में रोक दिया. इससे नाराज अधिवक्ता परिवर्तन चौक पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह ने स्कूलों की फीस 50% माफ करने की मांग की है.
सेंट्रल बार एसोसिएशन बैठा धरने पर
कोरोना काल में स्कूलों की फीस माफ करने के उद्देश्य से सेंट्रल बार एसोसिएशन ने मुहिम छेड़ रखी है. अधिवक्ताओं का कहना है कि इस दौरान लोगों की नौकरियां जा रही हैं. अभिभावक स्कूलों में बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे हैं, जिसके लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है. बावजूद इसके फीस माफी को लेकर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया है. अपनी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने के लिए विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रास्ते में रोक लिया. इससे नाराज होकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और तमाम पदाधिकारी परिवर्तन चौक पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.