उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूलों की फीस माफी के लिए विधानसभा का घेराव करने निकले अधिवक्ताओं को पुलिस ने रोका - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह और तमाम पदाधिकारी विधानसभा का घेराव करने निकले थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. नाराज होकर सभी लोग परिवर्तन चौक पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

विधानसभा का घेराव करने निकला अधिवक्ता समाज
विधानसभा का घेराव करने निकला अधिवक्ता समाज

By

Published : Aug 19, 2020, 2:49 AM IST

लखनऊ: स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह और तमाम पदाधिकारी विधानसभा का घेराव करने निकले थे. इस दौरान पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें रास्ते में रोक दिया. इससे नाराज अधिवक्ता परिवर्तन चौक पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह ने स्कूलों की फीस 50% माफ करने की मांग की है.

विधानसभा का घेराव करने निकले अधिवक्ता.

सेंट्रल बार एसोसिएशन बैठा धरने पर
कोरोना काल में स्कूलों की फीस माफ करने के उद्देश्य से सेंट्रल बार एसोसिएशन ने मुहिम छेड़ रखी है. अधिवक्ताओं का कहना है कि इस दौरान लोगों की नौकरियां जा रही हैं. अभिभावक स्कूलों में बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे हैं, जिसके लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है. बावजूद इसके फीस माफी को लेकर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया है. अपनी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने के लिए विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रास्ते में रोक लिया. इससे नाराज होकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और तमाम पदाधिकारी परिवर्तन चौक पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

अधिवक्ताओं ने की आधी फीस माफी की मांग
सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह ने कहा कि स्कूलों की 50% फीस माफ की जाए. सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के दौर में केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जनता को कई सहूलियतें दी गई हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन स्कूली बच्चों के लिए इसमें कुछ नहीं कर रहा है. अभिभावकों पर दबाव बनाकर फीस वसूली जा रही है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.

सेंट्रल बार एसोसिएशन ने कहा कि अभिभावकों को राहत देने और स्कूल प्रबंधक के शोषण के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी. आदेश सिंह ने कहा कि यह सांकेतिक धरना है. महामंत्री संजीव पांडे ने कहा कि इस शोषण के खिलाफ वह लगातार मुहिम चला रहे हैं, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details