उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी और बीपीएड परीक्षा के लिए सूचना जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच में होंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 3, 2020, 10:44 PM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए सूचना जारी कर दी है. एमपीएड, बीपीएड और एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ये प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच में आयोजित की जाएगी.

प्रवेश परीक्षा की अनुसूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश दिशा निर्देशों के साथ-साथ प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को बहुत ध्यान से पढ़ें. जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी वेटेज ( एनसीसी "सी "प्रमाण पत्र या खेल) का दावा किया है या क्षेत्रीय आरक्षण (यूई, सिटी ,रक्षा कर्मी, स्वतंत्रता सेनानी ) का लाभ मांगा है उन्हें आवेदन पत्र और कागजों की अतिरिक्त प्रति जमा करनी होगी. जो उम्मीदवार दस्तावेज जमा नहीं करेंगे उनको वेटेज नहीं मिलेगा.

कोविड-19 की वजह से प्रवेश प्रक्रिया में किए गए निम्नलिखित परिवर्तन

एमबीए कार्यक्रमों में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश होगा. परीक्षा 100 प्रश्नों के साथ एमसीक्यू आधारित होगी.

एमएड में लिखित परीक्षा और शैक्षणिक सूचकांक में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा और कोई साक्षात्कार नहीं होगा. प्रवेश सूचकांक में प्रवेश परीक्षा के विवरण और शैक्षणिक सूचकांक की गणना के लिए सूत्र दिए गए हैं.

मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी उम्मीदवार अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट को चेक करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details