उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के मैनेजमेंट कॉलेजों में UPCET 2021 से लिए जाएंगे दाखिले, जारी हुआ आदेश - लखनऊ शिक्षा विभाग

उत्तर प्रदेश के मैनेजमेंट कॉलेजों के एमबीए पाठ्यक्रम में उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 के माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के माध्यम से किया जाएगा.

UPCET 2021
UPCET 2021

By

Published : Jul 3, 2021, 10:03 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मैनेजमेंट कॉलेजों के एमबीए पाठ्यक्रम में उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 के माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के माध्यम से किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा के नतीजों के आधार पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग कराई जाएगी. NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर एक अधिसूचना जारी की गई है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार अब विद्यार्थी कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी) और यूपीसीईटी दोनों के अंकों के आधार पर डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में दाखिला ले सकते हैं.

इसलिए किया गया बदलाव

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, पूर्व में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली कॉमन मैनेजमैंट एडमिशन टेस्ट के माध्यम से एमबीए पाठ्यक्रम में छात्रों के प्रवेश दिए जाने का फैसला लिया था. लेकिन, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाए. ऐसे में इनके दाखिले से वंचित होने का खतरा है. इसको देखते हुए एनडीए की ओर से ही परीक्षा कराने का फैसला लिया गया.

6 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फॉर्मेसी, मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. अब 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल, प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो पाया है.

इसे भी पढे़ं-धर्मांतरण मामला: ED ने उमर गौतम के लखनऊ समेत 6 ठिकानों पर की छापेमारी


इन पाठ्यक्रमों को भी किया गया शामिल

बीटेक कॉमन व बीटेक बायोटेक और बीटेक एग्रीकल्चर की अहर्ता मिलती-जुलती है. इसलिए इन कोर्सों को भी यूपीसीईटी में शामिल कर आवेदन लिए जा रहे हैं. यह ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देश भर के 61 शहरों में आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details