लखनऊ:जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन जारी किया गया है. वहीं इस बीच आमजन को खाद्य सामग्री सहित रोजमर्रा की जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने के लिए वाहनों के आवागमन के संदर्भ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी किए हैं.
निर्देश जारी करते हुए अवनीश अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते आमजन के वाहनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी. न कि जरूरी सामान की आपूर्ति करने वाले वाहन पर. ऐसे में अब जरूरी सामान की आपूर्ति करने वाले वाहनों को रोका नहीं जाएगा. जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रमुख सचिव गृह ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय राजमार्गों, एक्सप्रेस-वे पर माल वाहन के परिचालन में कोई कठिनाई न होने पाए.