लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 25 से 27 मार्च तक सभी जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. प्रदेश में अब तक 35 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से 11 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. 68 लोग संदिग्ध पाए गए हैं. उन्हें भी भर्ती कराया गया है. प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बताया गया कि सीएम का निर्देश है कि जिले के अधिकारियों को यदि किसी जिले में जन सहयोग नहीं मिल रहा है, तो उस जिले में कर्फ्यू लगाया जाएगा.
सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए शासन स्तर पर चार कमेटियों का गठन किया है. यह सारी जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 30 करोड़ से अधिक लोग प्रदेश में हैं. इसलिए यह बड़ी चुनौती है. हमें सोच समझकर कदम उठाने होंगे. देश में एक लाख से ज्यादा लोग विदेशों से आए हैं. हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदम की वैश्विक स्तर पर सराहना की गई. सीएए का धरना खत्म हुआ. प्रमुख सचिव गृह के नाते उन लोगों को धन्यवाद देता हूं.
लॉकडाउन वाले जिलों में नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके. 15 अप्रैल तक पार्कों में नहीं जाने की सीएम योगी ने अपील की है.
ये भी पढ़ें-जनता लॉकडाउन में सहयोग नहीं करेगी तो लगाया जाएगा कर्फ्यू: अवनीश अवस्थी
प्रथम चरण में 15 जिलों को लॉकडाउन किया गया, जिसके बाद लॉकडाउन जिलों की संख्या 18 हो गई है. अब प्रदेश में सभी जिलों में लॉकडाउन किया जाएगा. सीएम का निर्देश है कि जिले के अधिकारियों को यदि किसी जिले में जन सहयोग नहीं मिल रहा है तो उस जिले में कर्फ्यू लगाया जाएगा.
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करवाई के निर्देश दिए गए हैं. अब तक 350 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. यदि किसी ने जमाखोरी, कालाबाजारी करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चार कमेटी गठित की गई. पहली मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. सुबह-शाम मॉनिटर होगी. उनकी बैठक में सभी विभाग रहेंगे.
कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) की अध्यक्षता में दूसरी कमेटी गठित की गई है. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, फूड चेन, मंडी समितियों के माध्यम से सब्जियों व अन्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था एपीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी. नवरात्र को ध्यान रखते हुए पूजन सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के 35 केस पॉजिटिव, 68 में प्रबल संभावना: प्रमुख स्वास्थ्य सचिव
तीसरी कमेटी आईआईडीसी की अध्यक्षता में गठित की गई है. विभिन्न संस्थान, इंडस्ट्री में श्रमिकों की सारी समस्याओं को देखेगी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में चौथी कमेटी गठित की गई है. लॉकडाउन, कर्फ्यू और अन्य कानून व्यवस्था को देखने के लिए है.
मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए पांच हजार बेड की व्यवस्था है. इसे 15 हजार तक ले जाएंगे. प्रदेश में छह जगहों पर जांच की व्यस्था है. केजीएमयू, अलीगढ़, कमांड हॉस्पिटल लखनऊ, सैफई और गोरखपुर में जांच की व्यवस्था जल्द शुरू होगी.
यह संक्रमण सावधानी बरतने वाले को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. आइसोलेट रहना जरूरी है. सुमन-के का फार्मूला भी बताया. एस से सीधा, यू से उल्टा, एम से मुठ्ठी, ए से अंगूठा, एन से नाखून और के से कलाई को ठीक से धुलना है.