उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे स्टेशन के पास लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी मामले में एक व्यक्ति को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी संग पुलिस
गिरफ्तार आरोपी संग पुलिस

By

Published : Nov 29, 2020, 12:43 AM IST

लखनऊःराजधानी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी मामले में शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से शैलेंद्र सिंह चौहान उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से नशीली दवाएं भी बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार शैलेंद्र के खिलाफ जीआरपी में 20 मुकदमे दर्ज हैं.

शातिर है अभियुक्त
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त शैलेंद्र बेहद शातिर है. यह लखनऊ ही नहीं अन्य जिलों में भी वारदातें करता था. शैलेंद्र मूलतः शारदा नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव का रहने वाला है. उसे उपनिरीक्षक विक्टर जेम्स व जीआरपी पुलिस ने पकड़ा. अभियुक्त के खिलाफ थाना कानपुर व थाना चकेरी में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details