लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से राजधानी पहुंचे कैमुना क्रेडिट सोसाइटी के खाताधारक थाना अलीगंज में कैमुना क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया. कैमुना क्रेडिट सोसाइटी के खाताधारकों ने कैमुना क्रेडिट सोसाइटी पर पैसे वापस न करने का आरोप लगाया है.
खाताधारकों ने दर्ज कराई एफआईआर. यह है पूरा मामला
खाताधारकों ने शाखा संत कबीर नगर में प्रतिदिन जमा स्कीम के तहत पैसे जमा किए थे. कैमुना सोसाइटी ने निर्धारित समय में कुछ रुपये बढ़ा कर वापस करने के लिए कहा था. जब समय पूरा हुआ तो कैमुना क्रेडिट सोसाइटी ने उनको पैसे वापस नहीं दिए. जिसकी वजह से संत कबीर नगर से सैकड़ों की संख्या में लोग लखनऊ पहुंचकर कैमुना क्रेडिट सोसाइटी के नाम थाना अलीगंज में प्रार्थना पत्र दिया.
पीड़ित की जुबानी
पीड़ित लोगों का कहना है कि लंबे समय से यह पैसे नहीं दे रहे और जब भी इनसे पैसे की मांग की जाती है तो यह सिर्फ वादा करते हैं. इसी बीच सोसाइटी से करीब 40 लाख के चेक भी खाता धारकों को दिए गए थे, जो खाते में पैसा ना होने की वजह से बाउंस हो गए. अब खाताधारकों को यह डर है कि कहीं उनका पैसा बर्बाद न हो जाए. इसकी वजह से उन्होंने थाना अलीगंज में मुकदमा पंजीकृत कराया है.
पीड़ितों की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. कैमुना क्रेडिट सोसाइटी अगर निर्धारित समय में उनका पैसा नहीं देती है तो इनके खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव, सीओ अलीगंज
इसे भी पढ़ें -लखनऊ में फर्जी शिक्षिका पर दर्ज हुआ मुकदमा