लखनऊ : उत्तर प्रदेश आवास विकास सिविल हॉस्पिटल में सेंट्रलाइज एसी प्लांट लगा रहा है, लेकिन राजधानी के सरकारी अस्पतालों में एसी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. पांच माह बीतने के बाद भी इंजीनियर सिर्फ एसी डक्ट ही लगा पाए हैं. एसी पाइपलाइन बिछाने का काम अभी भी अधूरा है.
सिविल हॉस्पिटल में बर्न यूनिट का भी काम शुरू नहीं हो पाया है. वहां पर एसी प्लांट लगाने की अनुमति शासन से तो मिल गई है, लेकिन आवास विकास के इंजीनियरों ने अभी तक वहां एक भी एसी डबल लाइन नहीं बिछाई है. हालात ऐसे हो चले हैं कि एसी हॉस्पिटल में आ तो गए हैं, लेकिन सिर्फ डिब्बों में पैक होकर रह गए हैं.