उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के अस्पतालों में मरीज गर्मी से बेहाल, जानिए क्यों

राजधानी के सिविल हॉस्पिटल में अभी तक एसी का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. अस्पताल की इस लापरवाही के चलते मरीजों का गर्मी से बुरा हाल है. हालांकि एसी का यह कार्य अस्पताल में पिछले पांच महीनों से जारी है. देखना यह होगा कि कब तक एसी का कार्य पूर्ण हो पाता है.

By

Published : May 10, 2019, 11:59 PM IST

अस्पतालों में नहीं शुरू हुआ एसी का कार्य.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आवास विकास सिविल हॉस्पिटल में सेंट्रलाइज एसी प्लांट लगा रहा है, लेकिन राजधानी के सरकारी अस्पतालों में एसी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. पांच माह बीतने के बाद भी इंजीनियर सिर्फ एसी डक्ट ही लगा पाए हैं. एसी पाइपलाइन बिछाने का काम अभी भी अधूरा है.

सिविल हॉस्पिटल में बर्न यूनिट का भी काम शुरू नहीं हो पाया है. वहां पर एसी प्लांट लगाने की अनुमति शासन से तो मिल गई है, लेकिन आवास विकास के इंजीनियरों ने अभी तक वहां एक भी एसी डबल लाइन नहीं बिछाई है. हालात ऐसे हो चले हैं कि एसी हॉस्पिटल में आ तो गए हैं, लेकिन सिर्फ डिब्बों में पैक होकर रह गए हैं.

अस्पतालों में नहीं शुरू हुआ एसी का कार्य.

सिविल हॉस्पिटल का ये है हाल

  • राजधानी के सरकारी अस्पतालों में एसी की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • उत्तर प्रदेश आवास विकास की तरफ से सिविल हॉस्पिटल में लग रहा है एसी.
  • पांच महीनों में इंजीनियर्स ने सिर्फ एसी डक्ट ही लगाया है.
  • सिविल हॉस्पिटल में बर्न यूनिट का कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है.

वातानुकूलन का काम चल रहा है. सिर्फ दो बिल्डिंग मेल मेडिकल और फीमेल मेडिकल वातानुकूलित नहीं हैं, जिसका कार्य जारी है.

-डॉ. आशुतोष दुबे, चिकित्सा अधीक्षक, सिविल हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details