लखनऊःप्रदेश सरकार ने यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए सोमवार को अभ्युदय योजना की शुरुआत की. बसंत पंचमी के दिन यानी मंगलवार से निशुल्क कोचिंग की शुरुआत होगी. राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय और इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में दो सेंटर बनाए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को जहां सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, वही आईईटी में एनडीए, सीडीएस, नीट और जेईई की कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
अभ्युदय योजनाः बसंत पंचमी से निशुल्क कोचिंग का आगाज
लखनऊ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार से निशुल्क कोचिंग की शुरुआत होगी. जिसमें राजधानी और आस-पास जिले के 25 सौ 78 छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण लेंगे.
दो पाली में संचालित होंगी परीक्षाएं
मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार ने बताया कि कोचिंग सुबह और शाम दो पाली में संचालित होगी. पहली पाली में सुबह 8 बजे से 9:30 बजे और दोपहर 4:00 बजे से शाम 5:30 बजे की क्लास होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार ओएनजीसी कॉम्पलेक्स और लोक प्रशासन विभाग में कक्षाओं का संचालन किया जाना है. आईआईटी में बने न्यू लेक्चर कॉम्पलेक्स में कक्षाएं संचालित की जाएंगी. दोनों केंद्रों पर कुल 25 सौ 78 छात्र-छात्राएं पढ़ेंगे. इनमें लखनऊ के साथ आसपास के जिलों के भी छात्र-छात्राएं शामिल हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके स्तर पर इन कक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
मोटिवेशनल क्लास से होगी शुरुआत
मंगलवार को पहले दिन मोटिवेशनल क्लास कराई जाएगी. इसमें विशेषज्ञ छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. पहले चरण में 3 महीने की कक्षाएं संचालित करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है.
जानकारी नहीं मिलने से छात्रों में नाराजगी
बड़ी संख्या में ऐसे छात्र भी हैं, जिन्हें इस निशुल्क कोचिंग में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाया है. उनमें इसको लेकर काफी नाराजगी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कई छात्रों का कहना है कि समय रहते उन्हें प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी ही नहीं मिल पाई. कब आवेदन हुए, कब परीक्षाएं कराई गई, ये पता नहीं चल पाया.