उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आप कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे, 'यूपी का है बुरा हाल, यहां भी आओ केजरीवाल'

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की गणना चल रही है. इन नतीजों में आम आदमी पार्टी की बढ़त बरकरार है. राजधानी लखनऊ में भी इसका असर दिख रहा है. आप कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि यूपी का है बुरा हाल, यहां भी आओ केजरीवाल.

etv bharat
लखनऊ आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जश्न .,.

By

Published : Feb 11, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊ:दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पक्ष में चुनाव परिणाम आने शुरू हुए तो लखनऊ में पार्टी समर्थकों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया. यहां पर समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की और अरविंद केजरीवाल को यूपी आने का भी आमंत्रण दे डाला है. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि 'यूपी का है बुरा हाल, यहां भी आओ केजरीवाल'. दरअसल, आम आदमी पार्टी को लगता है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकार ने जनता के लिए काम नहीं किया है.

लखनऊ आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जश्न .

आम आदमी पार्टी के समर्थक एडवोकेट अमित चोपड़ा कहते हैं कि यूपी में जो शिक्षा, स्वास्थ्य और बहू-बेटियों का हाल है, इन सारे मामलों में यूपी सरकार नकारा साबित हो रही है. सभी लोग चाहते हैं कि हम धर्म की राजनीति छोड़कर स्वास्थ्य की राजनीति करें, शिक्षा की राजनीति करें, जिससे देश का भला हो.

आप के पदाधिकारी आकाश मिश्रा कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जिन नारों के साथ आई थी, उसमें सबसे बड़ा नारा था- बहुत हुआ भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार बढ़ गया. उन्होंने कहा कि बहुत हुई महंगाई, तो महंगाई बढ़ गई. बलात्कार की संख्या बढ़ गई है. वहीं हमारे नेता केजरीवाल कहते हैं कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है, जिससे देश का विकास संभव है तो शिक्षा पर सरकारें फोकस करें. ये सिर्फ केजरीवाल कर सकते हैं. कई और राज्यों ने भी केजरीवाल की शिक्षा का मॉडल अपनाने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें:-जालौन: बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा

यूपी में हमने केजरीवाल जी को आमंत्रण दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने बजरंगबली का अपमान किया था. हनुमान जी ने भारतीय जनता पार्टी की लंका में आग लगा दी है. अरविंद केजरीवाल जी की पार्टी को आशीर्वाद दिया है.
अजय गुप्ता,आम आदमी पार्टी के जिला संगठन अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश का बहुत बुरा हाल है. हमने अन्ना आंदोलन चलाया था कि इससे सुशासन हो, कुशासन हटे. नेताओं का दंभ कम हो.
राजीव पांडेय,पदाधिकारी,आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details