उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 14 अगस्त को आप निकालेगी तिरंगा यात्रा - lucknow news

राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा निकालेगी. यात्रा का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह करेंगे. इस दौरान जंगे आजादी में शहीद होने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

संजय सिंह
संजय सिंह

By

Published : Aug 11, 2021, 2:57 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को राजधानी लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकालेगी. पार्टी ने इस यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है. यात्रा के जरिए पार्टी राष्ट्रीयता का संदेश देने के साथ-साथ युवाओं को जोड़ने की कोशिश में भी लगी हुई है. यात्रा का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह करेंगे.


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी की इस प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को 14 अगस्त को 3 बजे से शुरु करने का निर्णय लिया गया है. शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यह यात्रा शुरू होगी. इस यात्रा में संजय सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और सभी प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे. तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक स्थल, निकट गांधी भवन से शुरू होकर जीपीओ, हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर समाप्त होगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर करके भारत के लिए आजादी हासिल की. उनके सम्मान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है. इस दौरान जंगे आजादी में शहीद होने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा की यह कार्य योजना तैयार की है. इस दौरान पार्टी राजधानी में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की भी तैयारी में है. युवा महोत्सव की सफलता से उत्साहित पार्टी अपने कार्यक्रमों के जरिए आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसके पूर्व पार्टी नेता योगी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर आक्रामक है. विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के दृष्टिगत पार्टी का यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details