उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर बाल संरक्षण गृह मामला: AAP सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर बोला हमला

AAP सांसद संजय ने कानपुर के बाल संरक्षण गृह में 7 लड़कियों के गर्भवती मिलने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, योगी के बेशर्म प्रशासन की दलील सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. प्रशासन कह रहा है कि बाल गृह में गर्भवती लड़कियाँ दूसरे जिलों से आईं थी. इसका मतलब यूपी में 7 नाबालिग बच्चियों का रेप हुआ. सांसद संजय ने सीएम योगी आदित्यानाथ से पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई.

सीएम योगी और सांसद संजय सिंह
सीएम योगी और सांसद संजय सिंह

By

Published : Jun 22, 2020, 2:21 PM IST

लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह ने कानपुर के बाल संरक्षण गृह में सात लड़कियों के गर्भवती पाए जाने की घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट अपने उन्होंने योगी सरकार के प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. सांसद संजय ने सीएम योगी आदित्यानाथ से पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई.

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'कानपुर की ये घटना उत्तर प्रदेश के बाल संरक्षण गृह में हो रहे घिनौने अपराधों का सच उजागर करती है. 7 लड़कियां गर्भवती पाई गईं. 57 कोरोना पॉजिटिव और ऐसे गंभीर मामले पर पूरा योगी प्रशासन खामोश है.

सांसद संजय ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'योगी के बेशर्म प्रशासन की दलील सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. प्रशासन कह रहा है 'बाल गृह में गर्भवती लड़कियां दूसरे जिलों से आई थीं' इसका मतलब यूपी में 7 नाबालिग बच्चियों का रेप हुआ. उन मामलों में क्या कार्रवाई हुई योगी जी बताओ ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details