लखनऊ: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लखनऊ में एक स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस ने रोक लिया. उन्हें स्कूल तक जाने नहीं दिया गया. इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक स्कूल का वीडियो ट्वीट कर प्रदेश सरकार की पोल खोल दी. उन्होंने स्कूल के जर्जर भवन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सरकार की कलई खुल गई है. आप सांसद ने कहा कि "यूपी सरकार के मंत्री मनीष सिसौदिया से बहस करने से भाग गए और फिर स्कूल दिखाने से मना कर दिया." आप सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से स्कूल का वीडियो ज्यादा से ज्यादा वायरल करने का आह्वान किया. सांसद ने ट्वीट पर लिखा कि आखिर राजधानी लखनऊ का कौन सा ये स्कूल है जो मुख्यमंत्री नहीं दिखाना चाहते?
लखनऊ का ये कौन सा स्कूल है जो सीएम योगी नहीं दिखाना चाहते: संजय सिंह - AAP mp Sanjay Singh Shared School
लखनऊ में सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रोक दिया गया, जिसके बाद से आम आदमी पार्टी, योगी सरकार पर और हमलावर हो गई है. आप सांसद संजय सिंह ने यूपी के एक स्कूल का वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
फ्री बिजली और पानी
सिसोदिया ने कहा कि "यह बेहद ही शर्मनाक है कि आज जब हम सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तो हमें रोक दिया गया. प्रदेश की योगीसरकार तो दमन पर आमादा है. अगर सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली आएं तो वह किसी भी स्कूल, बिजली घर या फिर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री बीते चार वर्ष से सिर्फ घूम ही रहे हैं. अब सिर्फ एक साल बचा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी दिल्ली की केजरीवाल मॉडल सरकार की तरह काम करने का प्रयास करे. उत्तर प्रदेश में भी फ्री बिजली, पानी और शिक्षा दी जा सकती है."