उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जीत से पहले ही जमकर झूमे आप कार्यकर्ता, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई - दिल्ली में चुनाव की गिनती

दिल्ली विधानसभा चुनावों की गणना के दौरान मिल रहे रुझानों को देखते हुए लखनऊ में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता जमकर झूमते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया है.

etv bharat
लखनऊ में जमकर झूमे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता.

By

Published : Feb 11, 2020, 10:54 AM IST

लखनऊ: दिल्ली चुनावों के नतीजे अभी आए नहीं हैं, लेकिन 70 सीटों के आए रुझान से राजधानी लखनऊ में आप कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक है. ऐशबाग इलाले में प्रोजेक्टर पर रुझानों को देखकर आप कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. यहां ढोल-नगाड़े की थाप पर कार्यकर्ता जमकर झूम रहे हैं. इतना ही नहीं वे एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी की जीत का आनंद ले रहे हैं.

लखनऊ में जमकर झूमे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता.
इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार ने चार पीसीएस अफसरों का किया तबादला
आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो रही है, लेकिन जोश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिल रहा है. पार्टी की जीत का करंट यहां पर पार्टी समर्थकों में दौड़ गया है और वह कुर्सियों से उठकर जमकर भांगड़ा कर रहे हैं. इन समर्थकों में सिर्फ पुरुष समर्थक ही नहीं महिला समर्थक भी ढोल की थाप पर झूम रही हैं और भांगड़ा कर रही हैं.
यहां पर मैदान में जो कुर्सियां बैठने के लिए लगाई गई थीं, उन कुर्सियों को अब किनारे कर दिया गया है. पार्टी कार्यकर्ता कुर्सियों से उठकर अब मैदान में जमकर डांस कर रहे हैं और अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं. सभी ने अपने चेहरे पर अपने नेता अरविंद केजरीवाल का मुखौटा पहन रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details