उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में किया प्रदर्शन - आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन ़

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप में भिक्षा मांगी.

etv bharat
आम आदमी पार्टी

By

Published : Jul 3, 2022, 10:54 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन एवाईडब्ल्यू यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज अवाना और सीवाईएसएस छात्र विंग के अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप में भिक्षा मांगी. साथ ही सेना में सीधी भर्ती की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के पास सेना के लिए पैसा नहीं है, यह रोना बंद करें. इस दौरान हजरतगंज जा रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी. हम भिक्षा मांग रहे थे शांतिपूर्ण तरह से. प्रदर्शन पूरे प्रदेश में हो रहा है. पुलिस ने आकर जबरदस्ती हमको हिरासत में लिया. आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी और योगी सरकार जब-जब डराती है, तब-तब पुलिस को आगे करती है.

यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क से लेकर दफ्तर तक प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ गद्दारी कर रही है. पिछले कई सालों से सेना में कोई नई भर्ती नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम रुकने वाले नहीं है. छात्र विंग के अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि चीन और पाकिस्तान जैसी बड़ी चुनौती हमारे सामने है और हमारी सेना में युवाओं की भर्ती होनी चाहिए. अग्निवीर योजना से भारतीय सेना मजबूत नहीं होगी.

पढ़ेंः अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं से ईटीवी भारत की खास बातचीत, देखे क्या बोले युवा..

अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि सेना को मजबूती देने की जरूरत है. सरकार पैसे का रोना रो रही है जो शर्मनाक है. मोदी और योगी सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे. युवाओं को रोजगार चाहिए उनको गुमराह करने का काम सरकार कर रही है जो बर्दाशत नहीं किया जाएगा. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करती है और पुलिस के बल पर लोगों की आवाज को दबा रही है. बाराबंकी, बलिया, लखनऊ, प्रतापगढ़, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अम्बेडकरनगर और सुल्तानपुर में हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. विपक्ष में होने के नाते जनता की आवाज को उठाने वालों पर इस तरह की कार्रवाई शर्मनाक है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है.

अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि वे शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे थे. पुलिस के बल पर भाजपा ने हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. आप नेताओं ने कहा कि जब तब सरकार अग्निपाथ योजना को बंद नहीं करेगी आम आदमी पार्टी अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details