लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन एवाईडब्ल्यू यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज अवाना और सीवाईएसएस छात्र विंग के अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप में भिक्षा मांगी. साथ ही सेना में सीधी भर्ती की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के पास सेना के लिए पैसा नहीं है, यह रोना बंद करें. इस दौरान हजरतगंज जा रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी. हम भिक्षा मांग रहे थे शांतिपूर्ण तरह से. प्रदर्शन पूरे प्रदेश में हो रहा है. पुलिस ने आकर जबरदस्ती हमको हिरासत में लिया. आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी और योगी सरकार जब-जब डराती है, तब-तब पुलिस को आगे करती है.
यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क से लेकर दफ्तर तक प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ गद्दारी कर रही है. पिछले कई सालों से सेना में कोई नई भर्ती नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम रुकने वाले नहीं है. छात्र विंग के अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि चीन और पाकिस्तान जैसी बड़ी चुनौती हमारे सामने है और हमारी सेना में युवाओं की भर्ती होनी चाहिए. अग्निवीर योजना से भारतीय सेना मजबूत नहीं होगी.