लखनऊः मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (ट्राईफिड) की तरफ से राजधानी लखनऊ में पहली बार आदि महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में आदिवासी क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया. आदिवासियों द्वारा बनाए गई होम डेकोर के सामान, हैंडलूम समेत कई अन्य चीजों के स्टॉल लगाए गए, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (ट्राईफिड) की तरफ से राजधानी लखनऊ में आदि महोत्सव लगाया गया. इस महोत्सव की खास बात यह है कि आदिवासी क्षेत्रों से आए आदिवासी भाई-बहनों ने इसमें प्रतिभाग किया. यह महोत्सव पूरे भारत भर में अलग-अलग जगहों पर लगाया जाता है.
उत्तर प्रदेश सरकार की पूरी मदद
ट्राईफिड के रीजनल मैनेजर अल्ताफ अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव लखनऊ में पहली बार लगाया गया है. इस महोत्सव की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ आदिवासी क्षेत्रों से ही आए लोगों ने प्रतिभाग किया है. उनकी प्रतिभा को उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तरह से सुरक्षित किया है. उनके यहां रहने, आने-जाने और स्टॉल लगाने के लिए सरकार हर तरह से सहायता कर रही हैं.