लखनऊः केजीएमयू ( KGMU ) में मरीज के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. कीड़ा निकलने के बाद मरीज और उसके तीमारदारों ने हंगामा किया. शिकायत के बाद केजीएमयू प्रशासन ने मामले की जांच कराने का फैसला किया है.
केजीएमयू में 4500 बेड हैं. ज्यादातर बेड भरे रहते हैं. केजीएमयू में मरीज को मुफ्त भोजन और नाश्ता मुहैया कराया जाता है. फल, डिब्बा बंद दही आदि भी उपलब्ध कराया जाता है. डायटीशियन की सलाह पर मरीजों को भोजन दिया जाता है. रविवार को एक मरीज के भोजन से कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. मरीज को प्लेट में दाल, चावल, रोटी और पनीर की सब्जी दी गई थी. कीड़ा देख मरीज भड़क उठा. उसके तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने तीमारदारों को समझाया. दूसरी थाल मुहैया कराई पर, तीमारदार खाना लेने को राजी नहीं हुए. कई अन्य मरीजों ने भी खाना खाने से इनकार कर दिया.