उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

KGMU में मरीज के खाने में निकला कीड़ा, तीमरदारों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 29, 2021, 8:12 PM IST

रविवार को केजीएमयू ( KGMU ) में भर्ती एक मरीज के भोजन से कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. मरीज को प्लेट में दाल, चावल, रोटी और पनीर की सब्जी दी गई थी. कीड़ा देख मरीज भड़क उठा.

खाने में निकला कीड़ा.
खाने में निकला कीड़ा.

लखनऊः केजीएमयू ( KGMU ) में मरीज के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. कीड़ा निकलने के बाद मरीज और उसके तीमारदारों ने हंगामा किया. शिकायत के बाद केजीएमयू प्रशासन ने मामले की जांच कराने का फैसला किया है.

केजीएमयू में 4500 बेड हैं. ज्यादातर बेड भरे रहते हैं. केजीएमयू में मरीज को मुफ्त भोजन और नाश्ता मुहैया कराया जाता है. फल, डिब्बा बंद दही आदि भी उपलब्ध कराया जाता है. डायटीशियन की सलाह पर मरीजों को भोजन दिया जाता है. रविवार को एक मरीज के भोजन से कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. मरीज को प्लेट में दाल, चावल, रोटी और पनीर की सब्जी दी गई थी. कीड़ा देख मरीज भड़क उठा. उसके तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने तीमारदारों को समझाया. दूसरी थाल मुहैया कराई पर, तीमारदार खाना लेने को राजी नहीं हुए. कई अन्य मरीजों ने भी खाना खाने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर का नाम बदलने की मांग, बीजेपी विधायक ने कहा- भगवान परशुराम के पिता के नाम से फिर शहर को पहचान

मरीज के खाने में कीड़ा निकलने के बाद उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद केजीएमयू प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया. जांच कराने का फैसला किया है. केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह बताते हैं कि, अच्छी गुणवत्ता का खाना केजीएमयू की कैंटीन द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है. किसी भी अनियमितता या लापरवाही के लिए केजीएमयू प्रशासन त्वरित कार्रवाई की नीति पर कार्य कर रहा है. खाने में कीड़ा निकलने के मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details