लखनऊ:गुजरात से बस्ती आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की बोगी में एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक को चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
लखनऊ: गुजरात से आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की बोगी में एक मजदूर की मौत - श्रमिक एक्सप्रेस में मजदूर की मौत
गुजरात से बस्ती के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन की बोगी में एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक को लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर उतारकर पुलिस को सौंप दिया गया.
ट्रेन की बोगी में मजदूर की मौत
गुजरात के भावनगर से करीब 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बस्ती के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में ही कोच के अंदर एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक जीआरपी सौमित्र यादव के मुताबिक मृतक मजदूर की पहचान सीतापुर निवासी 30 वर्षीय कन्हैया लाल के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
जीआरपी ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर मृतक के शव को उतारकर पुलिस को सौंप दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.